—गुलाबी नगर के कृष्ण मंदिरों में प्रकटे कन्हैया
—सत्संग, रामध्वनि आदि का आयोजन
विसंकेजयपुर
जयपुर, 25 अगस्त।
छोटी काशी जयपुर के कृष्ण मंदिरों में कृष्ण—जन्माष्टमी बडे. हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मंदिरों में सत्संग, रामध्वनि आदि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सत्संग में ‘नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…’, ‘मेरी लगी श्याम संग प्रीत कि दुनिया क्या जाने….’, ‘नटवर नागर नंद भजो रे मन गोविन्दा…’आदि श्याम भजनों की गूंज रही। गुलाबी नगरवासियों ने नाच—नाच कर खूब श्याम को रिझाया। सभी कृष्ण मंदिरों में गुरूवार आधी रात कान्हा प्रकटे।
‘बालगोकुलम’ में सांस्कृतिक कार्यक्रम
संस्कार भारती, विद्याधर नगर की ओर से अम्बावाडी स्थित आदर्श विद्या मंदिर परिसर में’बालगोकुलम’ कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की धूम रही। बाल प्रतियोगिता में दस साल तक के बालक—बालिकाओं ने श्रीकृष्ण वेशभूषा में अपनी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान बच्चें तरह—तरह के परिधान पहनकर मंच पर इटलाते हुए नजर आए। कोई कृष्ण बने तो कोई रुकमणी बनकर आए। नृत्य नाटिका में जयपुर घराना के प्रख्यात कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। हांडिया माखन नामक कार्यक्रम के बाद उपस्थित समाज बंधुओं को माखन—मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया।
कैप्शन—जयपुर के एक कृष्ण मंदिर भजनों से श्याम को रिझाते समाज—बंधु।