लातूरवासियों का प्रयास देश के लिए दिशादर्शक—डॉ. मोहन भागवत

लातूर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प.पू.सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने कहा जल-युक्त-लातूर-2-300x200समाज में विचार मतभेद हो सकते हैं परंतु समाज समझ बूझकर जब एक विचार करता है तब उसकी पूर्ति के लिए पूरा समाज लगे संघ ऐसे ही समाज की अपेक्षा करता है। जैसे लातूरवासियों ने कर दिखाया। श्री मोहन जी भागवत सार्वजनिक जलयुक्त लातूर व्यवस्थापजल-युक्त-लातूर-1-300x200न समिति की ओर से स्थानीय नागेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित जलपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि संकट आने पर लातूरवासियों ने हाथ पर हाथ धरकर बैठने की बजाय पूरे धैर्य एवं साहस के साथ उसे दूर करने का उपाय किया। लातूर में जल समस्या जब गंभीर बनी, तब लातूरवासियों ने परिस्थिति से पलायन न करते हुए “एकमेका साह्य करू अवघे धरू सुपंथ” नामक उक्ति के अनुसार मिलजुलकर कार्य किया जो देश का दिशादर्शक बनेगा।
डॉ. अशोकराव कुकडे काका ने जलयुक्त लातूर ने जनता की, जनता द्वारा, जनता के लिये चलाई गई इस मुहिम की सम्पूर्ण जानकारी दी। आर्ट ऑफ लिविंग के मकरंद जाधव और निलेशजी ठक्कर ने भी अपने विचार रखे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =