आतंकवाद के विरुद्ध NIA की बड़ा एक्शन; PFI के 200 से अधिक ठिकानो पर रेड

आतंकवाद के विरुद्ध NIA की बड़ा एक्शन; PFI के 200 से अधिक ठिकानो पर रेड

15 राज्य, 200+ ठिकाने, 106 गिरफ्तार; PFI पर NIA का मेगा एक्शन

आतंकवाद के विरुद्ध अभियान में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह एक साथ बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसियों ने 15 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI पदाधिकारियों के आवास और दफ्तरों पर रेड की है। इस दौरान 106 पीएफआई सदस्य गिरफ्त में आए है।
समाचार है कि NIA ने यह कार्रवाई आतंकी गतिविधियो में फंडिंग, टेररिस्ट ट्रैनिंग कैंप करने में शामिल लोगों के आवास और आधिकारिक ठिकानों पर तलाशी की है। NIA की रेड राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में हुई है। सूचना है कि जांच एजेंसी ने करीब 200 से आधिक ठिकानों पर दबिश दी है।

106 गिरफ्तारियां।
आंकड़े बताते हैं कि राजस्थान में 2, मध्य प्रदेश में 4, दिल्ली में 3, महाराष्ट्र में 20, उत्तर प्रदेश मे 8, तमिलनाडु में 10, असम में 9, केरल में 22, कर्नाटक में 20 और आंध्र प्रदेश में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि यह संख्या बढ़ सकती है।

PFI चेयरमैन गिरफ्तार
जांच एजेंसियों ने पीएफआई के प्रदेश और जिला स्तरीय नेताओं के घर पर रेड की है। साथ ही इस बार एजेंसियों ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पार्टी के चेयरमैन सलाम पर भी शिकंजा कसा है। उसे हिरासत में लिया गया है।
कार्रवाई रविवार को भी हुई थी
रविवार को भी NIA ने आंध्र प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रेड की थी। उस दौरान PFI सदस्यों को पूछताछ के लिए ले जाया गया था। जांच एजेंसी ने हिंसा भड़काने और गैर कानूनी गतिविधियों से जुड़े मामलों में कार्रवाई की थी। उस दौरान NIA अधिकारियों की 23 टीमों में निजामाबाद, कुर्नूल, गुंटूर और नेल्लोर जिले में करीब 38 ठिकानों तलाशी ली थी।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − eleven =