नाणा नगर में पाथेय कण पाठक सम्मेलन

16 जनवरी। बाली उपखंड के अरावली की गोद में बसे नाणा नगर के श्री नाथजी के मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग के तत्वावधान में बेड़ा व नाणा उप तहसील संघ की रचना मे बेड़ा खण्ड के प्रचार प्रमुख मनीष राव ने बताया कि बेड़ा खंड प्रचार विभाग द्वारा पाथेय कण पाठको का सम्मेलन गत रविवार को हुआ ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग का पाथेय कण साप्ताहिक समाचार पत्र हैं ।
सम्मेलन में आसपास के सभी गांवो से पाथेय कण पाठक, पत्रकार व सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बंधुओं ने आयोजन में भाग लिया ।
पाठक सम्मेलन में शिक्षाविद व संघ के सह विभाग कार्यवाह अशोकपाल सिंह मीणा ने पाथेय कण का समाजिक जीवन और राष्ट्रीय जीवन में महत्व का उल्लेख किया। उन्होंने बौद्धिक विकास के लिए पाथेय कण पढ़ने का आग्रह किया । संघ के जिला प्रचार प्रमुख डॉक्टर सहदेव सिंह राणावत ने सोशल मीडिया का उपयोग राष्ट्रीय हित में एवं समाज हित में करना एवं सोशल मीडिया को उपयोग में लेते समय सावधानियों के बारे में बताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक ठाकुरअजीत भानु सिंह राणावत ने की ।
बेड़ा खण्ड के खण्ड कार्यवाह नरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया ।
खंड प्रचार प्रमुख मनीष राव ने सभी पाठकों,पत्रकारों का आभार प्रकट किया ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =