राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिक्षा वर्ग – तृतीय वर्ष 14 नवंबर से नागपुर में
नागपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रशिक्षण विधियों में महत्वपूर्ण ‘संघ शिक्षा वर्ग (तृतीय वर्ष) दिनांक 14 नवंबर 2022 से नागपुर के रेशीमबाग स्थित ‘स्मृतिमंदिर’ परिसर में आयोजित किया गया है । इस वर्ष मई महिने में तृतीय वर्ष वर्ग का आयोजन किया गया था । कोविड के मद्देनजर पिछले दो वर्षों से प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन नही हुए थे । लेकिन अब स्थिती नियंत्रण में आने से इस वर्ष दुसरी बार वर्ग का आयोजन हो रहा है । 14 नवंबर को प्रातः रेशिमबाग स्थित डॉ.हेडगेवार स्मृति भवन परिसर के महर्षि व्यास सभागृह में उद्घाटन होगा । तृतीय वर्ष वर्ग में देश के सभी राज्यों एवम् प्रांतों से शिक्षार्थी स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे । इस वर्ग में 700 के आसपास शिक्षार्थी शामिल होंगे ।
संघ शिक्षा वर्ग (तृतीय वर्ष) के सर्वाधिकारी मा. दक्षिणामूर्ति जी ( मा. संघचालक, तेलंगाना प्रांत ) के नागपुर आगमन पर रेलवे स्टेशन पर स्वागत करते हुए
अतुल जी मोघे, विदर्भ प्रांत सह कार्यवाह., राजेश जी लोया,मा. संघचालक ,नागपुर महानगर , दिनेश जी गौर, सह कार्यवाह नागपुर महानगर