स्वयंसेवकों ने की गुडा गांव की सफाई

final_bstSnapshot_766401विसंकेजयपुर
झुंझुनु, 28 जून। स्वच्छता में उत्तम स्वास्थ निवास करता है। जहां पूर्ण स्वच्छता होती है वहां बीमारियां पांव तक नहीं पसारती है। अपना गांव भी स्वच्छ रहे, ग्रामीण स्वस्थ रहें यह बात विचार कर रा.स्वयंसेवक संघ, विवेकानंद शाखा के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को गुडा गांव में साफ—सफाई की। गांव के आम रास्ते गंदगी से अटे हुए थे। स्वयंसेवकों ने टोलियां बनाकर सफाई कार्य प्रारंभ किया तो देखते ही देखते आम रास्ते साफ होने लगे। स्वयंसेवकों को देखकर अनेक समाज—बंधु भी मैदान में उतर आए। वे भी गांव की सफाई में सहभागी बने। आम रास्ते की साफ—सफाई करने के बाद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज—बंधुओं के हाथों पौधे रोपे गए। इस अवसर पर समाज—बंधुओं ने रोपे गए पौधों की सार—संभाल की भी जिम्मेदारी ली।
हमें ज्ञात हो कि संघ की देशभर में लगने वाली शाखाएं समय—समय पर कुछ न कुछ सेवा करती रहती है। ऐसी शाखाओं को स्वयंसेवकों की भाषा में उपक्रमशील शाखा कहते हैं। सेवा के माध्यम से स्वयंसेवक समाज जागरण का काम करते हैं जैसा कि गुडा गांव की विवेकानंद शाखा ने किया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 13 =