जालौर,9 सितम्बर। जालौर का नाम तो आपने सुना ही होगा. अभी हाल ही में एकाएक बहुत चर्चा में आ गया था. आज जालौर के वास्तविक स्वरूप के दर्शन करवाते हैं.
जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव सांकरणा गांव के सभी लोगों ने मिलकर वाल्मीकि समाज की एक बालिका को गांव की बेटी मानते हुए धूमधाम से उसका विवाह किया और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया.
जालौर जिले के सांकरणा गांव में वाल्मिकी जाति (अनुसूचित जाति) से संबंधित जगदीश कुमार का देहांत हो चुका है, उनकी पुत्री का विवाह गांव के ही सुरेश सिंह पुत्र भैरुसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में समस्त ग्रामवासियों ने किया. सुरेश सिंह राजपुरोहित ने अपने स्वयं के घर में विवाह आयोजित कर कन्यादान किया, और इस दौरान वाल्मिकी परिवार को परिवार भाव के साथ अपने घर में रखा.
बैन्ड व ढोल थाली से ग्रामवासियों ने बारात का स्वागत किया, कथित उच्च वर्ग की महिलाओं ने सज धजकर मंगल गीतों के साथ वाल्मिकी जाति के वर का स्वागत किया एवं उसी प्रकार गांव के सभी लोगों ने अपनी बेटी को विदाई भी दी. विशेष बात यह की स्वच्छता कार्य करने वाली महिला का गांव में व्यवहार और विनम्रता इतनी अच्छी है कि गांव के साथ अनेक प्रवासी भी विवाह समारोह के लिए मुंबई से गांव तक आए.
विवाह की अन्य व्यवस्थाएं जुटाने के साथ ही गांव के लोगों ने अपने गांव की बेटी के लिए इतने उपहार दिए कि ट्रैक्टर ट्रॉली भर गई. सर्व समाज के लोगों ने कन्यादान में राशि दी. सुरेश सिंह राजपुरोहित, गोपाल सिंह राजपुरोहित, बाबूसिंह राजपुरोहित, हंसाराम जी खवास, देवी सिंह राजपुरोहित सहित ग्रामवासियों ने समस्त अतिथियों का सम्मान किया.
भारतीय समाज में ऐसी घटनाएं नई नहीं हैं। अभी कुछ समय पहले जुलाई 2022 में मनोहर सिंह जोधा ने जैसलमेर में अनुसूचित जाति के ही एक निर्धन परिवार की दो बेटियों के विवाह का पूरा खर्च उठाया था।
6 वर्ष पूर्व ऐसे ही एक अति पिछड़े सामाजिक वर्ग के पहले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गोदन विद्यालय के साथियों ने मिलकर 40 सेट पलंग (बिस्तर, तकिया चद्दर सहित) की व्यवस्था की थी.
जालौर में लगभग 3-4 वर्ष पूर्व एक अति पिछड़े वर्ग के भव्य सामाजिक सम्मेलन की सारी व्यवस्थाएं अन्य समाज बंधुओं ने अपना कर्तव्य मान कर की थीं.
गांव गांव में उदाहरण हैं, धर्म बहन बनाकर जीवन पर्यंत रिश्ता निभाने के उदाहरण हैं, मायरा भरने की सैकड़ों घटनाएं हैं.
अच्छे काम करना, लगातार करना, और अच्छे कार्यों की रेखा को बड़ा करते जाना है.