बजरंग दल का प्रान्त अधिवेशन 6, 7, 8 जनवरी को सीकर में

बजरंग दल की प्रान्त अधिवेशन सम्बन्धी बैठक 

जयपुर 11 दिसम्बर। विश्व हिन्दू परिषद के अग्रीम संगठन बजरंग दल द्वारा सीकर में आimg_5021योजित होने वाले प्रान्त अधिवेशन की रुपरेखा हेतु आज दिनांक 11 दिसम्बर को आदर्ष विद्या मन्दिर बनीपार्क, जयपुर में बजरंग दल की प्रान्त बैठक सम्पन्न हुई। प्रान्त अध्यक्ष नरपत सिंह शेखावत एवं क्षेत्रीय संयोजक बजरंग दल राजस्थान इन्द्रजीत सिंह राजगुरु ने प्रान्त बैठक की अध्यक्षता की।
बजरंग दल प्रान्त संयोजक अशोक सिंह राजावत ने बताया कि बजरंग दल का प्रान्त अधिवेषन 6, 7, 8 जनवरी को सीकर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रान्त के सभी 151 प्रखण्डों के बजरंग दल के 1000 दायित्ववान कार्यकर्ता भाग लेंगे। आज प्रान्त बैठक में कार्यकर्ताओं को अधिवेषन सम्बन्धित तैयारियों के लिये दायित्व दिया गया। जिसमें कोषू पहलवान अधिवेषन संयोजक, राहुल जायसवाल एवं अरुण पारीक को सह संयोजक, राज कुमार यादव को अधिवेषन मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में अधिवेषन में होने वाले विषयों लव जिहाद, गौरक्षा, संगठन के कार्य विस्तार वाले विषयों पर महत्वपूर्ण बिन्दु तैयार किये गये।
विष्व हिन्दू परिषद प्रान्त मीडिया प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि आज दिनांक 11 दिसम्बर को आदर्ष विद्या मन्दिर बनीपार्क, जयपुर में बजरंग दल की प्रान्त बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जनवरी माह में होने वाले प्रान्त अधिवेषन के विषयों पर चर्चा की एवं अधिवेषन सम्बन्धी दायित्व दिये गये। प्रान्तीय अधिवेषन में विहिप व बजरंग दल के केन्द्रीय व प्रान्तीय अधिकारियों का मार्गदर्षप प्राप्त होगा। आज बैठक में अधिवेषन पत्रक का विमोचन किया गया। बैठक में जयपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, कोटपुतली, भिवाडी, धौलपुर, डीग, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक, सांभर, सीकर,  झुन्झुनू आदि जिलों के कार्यकताओं ने भाग लिया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 4 =