समरसता के साथ सम्पन्न हुआ द्वितीय सर्वजातिय विवाह सम्मेलन

विसंके, जयपुर 17 फरवरी। आज फाल्गुन शुक्ल द्वितीया वि.स. 2075 (फुलेरा दूज) के अवसर पर भिवाडी के मार्डन स्कूल प्रांगण में सेवा भारती, भिवाडी के सहयोग से दूसरा सर्वजातिय श्रीराम जानकी सामूहिक  सम्मेलन विवाह सम्पन्न हुआ। इस विवाह आयोजन में विभिन्न जातियों के 11 जोडे परिणय सूत्र में बंधे। समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर समरसता के साथ यह आयोजन सम्पन्न हुआ।

सर्वजातिय विवाह सम्मेलन भिवाडी

सर्वजातिय विवाह सम्मेलन भिवाडी

कार्यक्रम में धर्मजागरण के प्रान्त प्रचार व संस्कृति प्रमुख संत श्री बालक दास जी महाराज, तिजारा पीठाधीश्वर श्री ललित मोहन ओझा, मुख्य अतिथि श्री अशोक शर्मा विशिष्ट अतिथि श्री रंजन अग्रवाल, विभाग प्रचारक श्री मुकेश जी सेवा भारती के डॉ नरोत्तम जी गुप्ता , श्री वीरेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। सभी ने वर वधु को जीवन के नए सोपान की शुरूता के लिए मंगलकामना एवं आशीर्वाद प्रदान किय़ा।

राम जानकी विवाह सम्मेलन में वर-वधु के परिवार, मित्रों तथा अन्य अतिथियों के लिए भोजन व्यवस्था एक पाण्डाल में सामूहिक रूप से कि गई। सम्मेलन में सेवा भारती के कार्यकर्ताओं के साथ समाज के सभी वर्गो व प्रबुद्धजनों का भरपूर सहयोग मिला । जिन्होनें तन-मन-धन से सहयोग कर इस आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया।

इस पुनीत कार्य में रोटरी क्लब भिवाड़ी ग्रेटर, भारत विकास परिषद, भिवाड़ी प्राइवेट स्कूल वेल्फयेर सोसायटी, श्री अग्रवाल महासभा, बिजनौर वेल्फयेर सोसायटी, इनर व्हील क्लब व रोटरी शक्तिए भिवाड़ी ग्रेटर मनेज्मेन्ट एसोसिएशन वैश्य महासभा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =