जयपुर | सेवा भारती समिति राजस्थान महिला मंडल की ओर से जयपुर, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सपोटरा, कोटपूतली में सेवा बस्ती में नगरीय क्षेत्रों में सर्वजातीय बालिकाओं के लिए बाल अभिरुचि से शिविर प्रारंभ किए गए हैं जो 21 जून तक है | जयपुर के विद्याधर नगर, मानसरोवर, सोडाला में भी शिविर का संचालन किया जा रहा है |
राजस्थान क्षेत्र सेवा भारती महिला मंडल प्रमुख अनिल शुक्ला ने बताया कि 15 से 20 दिवसीय इन शिविरों में गायत्री मंत्र के पाठ से प्रारंभ होकर शांति के पाठ के साथ संपन्न होता है | प्रातः व सांय 2 घंटे 60- 70 बालिकाएं मेहंदी, ढोलक, नृत्य, जूडो-कराटे, फैशन- डिजाइनिंग, कंप्यूटर प्रशिक्षण के माध्यम से, व्यक्तित्व का विकास कर रही हैं।