अपना देश अपना केरियर बनें – झाझरिया

“क्रीडा भारती का खेल महोत्सव“

01111373-0454-4b9f-adb1-ed82d17a7c9bसुभाष जयंति के अवसर पर क्रीडा भारती द्वारा “सुभाष युवतरंग-2019” राजस्थान विश्वविद्यालय के खेल संकुल में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में 4 खेलों की कुल 92 दलों के करीब 900 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।

 इस खेल महोत्सव के अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक श्री निंबाराम ने कहा कि खेल राष्ट्र भक्ति व सामाजिक एकता का सशक्त माध्यम् है, आज देश में झूठा असहिष्णुता का माहौल खड़ा किया जा रहा है उसका जवाब युवाओं को अपने रचनात्मक कार्यों से देना चाहिए ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पैरालंपियन स्वर्ण विजेता देवेंद्र झाझरिया व अंतराष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी निर्मलेश रही । देवेंद्र झाझरिया ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या से घबराना नहीं चाहिए वरन उससे पार पाना है और अपना कैरियर अपना देश होना चाहिए ।

कार्यक्रम का संयोजन डा. आर. डी. साहू ने किया।

a7c5df1d-642b-4916-86d7-96e8022a5bba ae37e9d7-ae09-44a0-9113-f4dd3a6238c2

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 14 =