प्रेस विज्ञप्ति –
विषय – अक्षत कलश और पीले चावल के साथ संतों का आगमन, घर घर पहुंचेगा श्री राम मंदिर अयोध्या का निमंत्रण।
दिनांक 07 नवंबर 2023 – विश्व हिंदू परिषद जयपुर प्रांत द्वारा पूज्य संत श्री सियाराम दास जी महाराज कनक बिहारी मंदिर एवं श्री अयोध्या दास जी महाराज आमेर के सानिध्य में सोमवार को अयोध्या से आए अक्षत कलश और पीले चावल। हमारे पूर्वजों ने जिस लड़ाई को 500 वर्षों से भी अधिक जीवंत रखा उसका परिणाम श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा स्वरूप आगामी 22 जनवरी को भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जाएगा, संपूर्ण विश्व इस घटना का साक्षी रहने वाला है । 23 जनवरी 2024 से मंदिर के द्वार आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे जिसके आमंत्रण हेतु विश्व हिंदू परिषद् 1 se 15 जनवरी तक व्यापक जनसंपर्क निमंत्रण अभियान चलाएगा जिसमें विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ता 2 लाख गावों 75 लाख लोगों तक घर घर पहुँच कर पीले चावलो के साथ भव्य मंदिर दर्शन का निमंत्रण देने का लक्ष्य होगा।
क्षेत्रीय मंत्री विश्व हिंदू परिषद् माननीय सुरेश उपाध्यक्ष जी ने यह भी बताया कि दिनांक 22 जनवरी 2024 को संपूर्ण हिंदू समाज द्वारा भव्य दीपावली जैसे उत्सव मनाए जाने की भी तैयारियां की जाएंगी।
जारीकर्ता
प्रचार प्रसार विभाग
विश्व हिंदू परिषद्
जयपुर प्रांत